Nabard kya hai | नाबार्ड से लोन कैसे लिया जाता है
नमस्कार किसान भाईयो एक बार फिर से स्वागत हैं आप सभी का आज की इस पोस्ट मे आज के इस पोस्ट मे हम nabard (नाबार्ड ) के बारे मे चर्चा करेंगें, की nabard kya hai और नाबार्ड से लोन किसे और किन किन कामों के लिए, कितना ले सकते हैं आप नाबार्ड से लोन कैसे लिया जाता हैं नाबार्ड के लोन को कब कैसे भरा जाता हैं और नाबार्ड सब्सिडी कब और कैसे मिलती हैं कितनी मिलती यही सब के विषय मे चर्चा करेंगें| अगर आप एक किसान हैं और आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि आज नाबार्ड के लोन प्रोसेस के बारे मे बताने वाला हूँ
Nbarad kya hai |
Nabard ka full form
Nabard का पूरा राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for agriculture and rural Development) है यही nabard का full form है
Nabard kya hai
Nabard एक govt. संस्था हैं जिसको खाश कर रूरल मतलब ग्रामीण विकास और ग्रामीण क़ृषि क्षेत्र के विकास के लिए एस्टब्लिश किया गया हैं यह ग्रामीण किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन प्रदान करती हैं राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना 1982में भारत सरकार द्वारा की गयी थी और नाबार्ड यानि की राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक भारतीय सरकार के स्वामित्व में आती हैं इसका उद्देश्य ग्रामीण पशुपालको, कृषको को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता (loan) प्रदान करना हैं |
नाबार्ड किसे और कितना लोन प्रदान करता हैं
नाबार्ड भारत सरकार द्वारा स्पोंसर की गयी योजनाओं के अंतर्गत लोन प्रोवाइड करता है और नाबार्ड सभी किसानों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता हैं नाबार्ड फार्म सेक्टर और ऑफ फार्म सेक्टर से जुड़े व्यक्तियों को लोन प्रदान करता हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप नाबार्ड की official website - nabard.org पर visit कर सकते हैं नाबार्ड में आपको आपके प्रोजेक्ट और उद्योग के आधार पर लाखो से लेकर करोडो तक का लोन प्रदान किया जाता है
नाबार्ड फार्म सेक्टर में निम्न योजनाओं के अंतर्गत लोन प्रदान करता हैं
- Dairy Entrepreneurship Development Scheme
- Capital Investment Subsidy Scheme for Commercial Production Units for organic/ biological Inputs
- Agriclinic and Agribusiness Centres Scheme
- National Livestock Mission
- GSS – Ensuring End Use of Subsidy Released
- Interest Subvention Scheme
- New Agricultural Marketing Infrastructure
नाबार्ड से लोन कैसे लिया जाता हैं
नाबार्ड से लोन कैसे लिया जाता हैं तो किसान भाईयो आपको नाबार्ड से लोन कैसे लेना हैं तो चलिए इसे भी जान लेते है तो भाईयो आपको ऊपर दिए गए किसी भी योजना के अंतर्गत लोन लेने का एक जैसा ही प्रॉसेस हैं तो चलिए में आपको पशुपालन के लिए आप लोन कैसे ले सकते इसके बारे में बता देता हूँ इसी प्रकार आप बाकि उद्योग के लिए भी लोन ले सकते हैं
आपको नाबार्ड से लोन लेने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलना होता हैं और वह आपकी लोन की फ़ाइल को तैयार करता हैं
उस फ़ाइल को लेकर आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाना होता हैं कोई भी बैंक हों सकता हैं सरकारी या प्राइवेट |
उसके बाद बैंक उस फ़ाइल को चेक करेगा और आपकी लोन फ़ाइल को नाबार्ड संस्थान भेजता हैं
उसके बाद नाबार्ड संस्थान द्वारा अगर आपकी फ़ाइल एप्रूव्ड हों जाती हैं तब वह आपके बैंक को पैसे भेज देगा और बैंक आपके खाते में जमा कर देगा |
कुछ इस प्रकार से आप नाबार्ड से किसी भी फील्ड के लिए लोन ले सकते हैं
नाबार्ड द्वारा लिया गया लोन जमा कैसे करना हैं?
नाबार्ड से अगर आपको लोन मिलता हैं तो आपको इसमें स्टार्टिंग में 6या 7माह का समय दिया जाता हैं की आप अपना उद्योग सेट कर लीजिए और जब छः सात माह बाद जब आपकी कमाई होने लगे तब आप इसकी किश्ते जमा करना शुरू कर दीजिए, दोस्तों नाबार्ड द्वारा दिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको पांच या सात साल का समय दिया हैं वह भी बहुत काम ब्याज दर पर| इसी प्रकार से आप लोन को लौटा सकते हैं
नाबार्ड लोन में सब्सिडी कैसे मिलती हैं
नाबार्ड लोन में सब्सिडी लेने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार का हैं जब आपको 3 या उससे ज्यादा वर्ष हों जाते हैं तब नाबार्ड संस्थान के अधिकारी आपके फार्म को visit करते हैं और वह menually चेक करते हैं आपके फार्म को और जमा की गयी किश्तो को अगर उन्हें सब कुछ ठीक लगता हैं तब आपको लोन पर सब्सिडी मिलती हैं और यह सब्सिडी general वालों को 25% और पिछड़ा वर्ग वालों को 33% तक की छूट मिलती हैं
Conclusion
तो मुझे उम्मीद हैं किसान भाईयो की आपको समझ आ गया होगा की nabard kya hai और आप nabard se loan kaise le sakte हैं और nabard loan पर सब्सिडी kaise मिलती हैं अगर आपको हमारी द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आयी हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और आप हमें comment कर अपनी query या सवाल पूछ सकते हैं और इसी तरह की क़ृषि से सम्बन्धी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ |
0 Comments: