Dairy Farming loan by nabard | dairy Farming loan हैलो नमस्कार किसान भईयों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी आज के इस आर्टिकल मे, आज हम डेयरी farming के लिए आप लोन कैसे ले सकते है और वह कौन सी सरकारी योजना है जिसके लिए अप्लाई करके आप आराम से लोन ले सकते है तो आप इस आर्टिकल मे बने रहिए हम आपको आज पूरी जानकारी देने वाले dairy farm loan के बारे मे तो चलिए शुरू करते है
Dairy farm loan yojna |
जैसा की आप सभी जानते है की किसान भाइयों भारत मे डेयरी उद्योग वहुत अधिक मात्रा मे किया जाता है और भारत विश्व मे दुग्ध उत्पादन के मामले मे प्रथम (first) स्थान पर आता है चूँकि दुग्ध उत्पादन के उद्योग मे आपको दुग्ध के अलावा भी दुग्ध से बने अन्य प्रोडक्ट जैसे दही, घी आदि से भी कमाई होती है
इसलिए आपके पास अगर खेती है और आप बेरोजगार है या फिर आप खेती करते है तो आपको डेयरी फार्म जरूर खोलना चाहिए जिससे आपकी कमाई बढ जाएगी और आपको आर्गेनिक खेती करने के लिए खाद भी आपके डेयरी फार्म से मिल जायेगा और आप जैसे की जानते है की डेयरी farming मे दुग्ध के अलावा भी अन्य स्त्रोत है कमाई के, और भारत मे बहुत अधिक मात्रा मे dairy farming की जाती है और इसी बात को ध्यान मे रखते हुए, सरकार ने नाबार्ड जो की एक सरकारी बैंक है के माध्यम से डेयरी उद्यमिता विकास योजना (Dairy Entrepreneurship Development Scheme) की शुरुवात की जिसके अंतर्गत किसानों को डेयरी फार्मिंग के लिए लोन (वित्तीय सहायता )प्रदान की जाती है वह भी कम ब्याज दर पर और इसे चुकाने के लिए आपको एक लम्बा समय अंतराल प्रोवाइड किया जाता है और आपको इसमें सब्सिडी का भी लाभ मिलता है तो चलिए जान लेते है की डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है
Dairy farming loan | Dairy Entrepreneurship Development Scheme
यह एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत आपको कम ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड किया जाता है जिसके लिए अप्लाई कर ग्रामीण स्तर पर ही न्यूतम 2 गाय/भैंस के साथ dairy farm open कर सकते है और अधिकतम 10 गाय /भैंस के साथ भी आप डेयरी open कर सकते है लोन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट्स के माध्यम से दी गई आप इसे पढ़ कर समझ सकते है
Dairy farm योजना का उद्देश्य क्या है?
- ग्रामीण स्तर पर भारत मे स्वच्छ दुग्ध उत्पादन करने वाले आधुनिक डेयरी फर्मों को बढ़ावा देना |
- ग्रामीण बेरोजगारी को दूर कर लोगों को स्व रोजगार का अवसर प्रदान करना |
- बछिया, बछड़ा पालन को प्रोत्साहन प्रदान करना, जिससे अच्छे नस्ल के स्टॉक प्रजनन का संरक्षण करना|
- असंगठित क्षेत्र मे संरचनात्मक बदलाव लाना, जिससे दूध का ग्रामीण स्तर पर प्रोसेसिंग की जा सके|
- मुख्य रूप से unorganized एरिया मे स्व-रोजगार का अवसर प्रदान करना और ग्रामीण स्तर पर दूध प्रोसेसिंग के बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना |
Dairy फार्मिंग लोन योजना का लाभ किस-किसको मिल सकता है
- किसान, व्यक्तिगत उधमी(individual entrepreneur), गैर सरकारी समूह, कम्पनी, संगठित और असंगठित समूह, स्व-सहायता समूह, और डेयरी सहकारी संगठन, डेयरी समूह और dairy महासमूह भी इस योजना का लाभ ले सकते है
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति सभी सेक्टर के लिए हर एक सेक्टर के अंतर्गत एक बार ही लोन ले सकता है
- इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार से अलग अलग दो भाई भी लोन ले सकते है परन्तु उनके dairy farm की एक दुसरे के dairy farm के बीच की दुरी 500 मीटर होनी चाहिए
[इसे भी पढ़िए - डेयरी फार्मिंग लोन योजना मे लोन के लिए कैसे अप्लाई करें !]
डेरी लोन से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
नाबार्ड योजना के अंतर्गत डेरी लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कितने मवेशी होने चाहिए, तो किसान भाइयों आपको इस योजना मे 2 गाय या भैंस (गाय - लाल सिंधी, मारवाड़ी भैसें - संकर नस्ल की होनी चाहिए ) पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और अगर आप बछिया / बछड़ा पालन करना चाहते है तो आप इसके लिए भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
अगर आप 10 गाय के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते जिसके लिए आपको 5 लाख तक का लोन दिया जायेगा और आपको loan लेने के लिए अपने dairy farming loan ki project फ़ाइल तैयार करनी पड़ेगी और आपको डेयरी farm मे 10% अपनी पूंजी का उपयोग करना होगा
और अगर आप 20 बछड़ा या बछिया पालन के लिए अप्लाई कर सकते है और इसके लिए आपको 4.8 लाख रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और इसमें मे भी आपको 10% अपनी पूंजी का उपयोग करना होगा
नाबार्ड द्वारा डेयरी फार्मिंग लोन पर सब्सिडी कितनी मिलेगी|
आपको लिए गए लोन पर सब्सिडी भी मिलेगी योजना मे इसका भी प्रावधान रखा गया है सब्सिडी आपको जब मिलेगी जब आपका dairy farm सेट हो जायेगा और दो या तीन साल बीत जायेंगे और आपको इससे अच्छी एअर्निंग होने लगेगी, इसके नाबार्ड की तरफ से कुछ अधिकारी आपके dairy farm पर आएंगे और वह निरिक्षण करेंगे और अगर उन्हें सब कुछ ठीक ठाक लगेगा तब आपको सब्सिडी प्रदान की जाएगी | और सामान्य वर्ग (general category) मे आने वालों को 25% तक की सब्सिडी और पिछड़ा और अनुसूचित जनजाति वालों को 33% तक की सब्सिडी मिलेगी|
जैसे आपने 10 गाय /भैंस के लिए 5 लाख का लोन लिए है तो आपको सामान्य वर्ग को इसके लिए (1, 25000 एक लाख पच्चीस हज़ार ) तक की छूट और अगर आप अनुसूचित या पिछड़ा वर्ग मे आते है तो आपको 33% मतलब की उसी 5 लाख के लोन पर (1, 65000एक लाख पैसठ हज़ार ) तक की छूट मिलेगी |
ये तो रही बात की आपको किस किसके लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी चलिए अब यह भी जान लीजिए की आपको लोन चुकाना कैसे और कब तक चुकाना है
नाबार्ड dairy loan को लौटाना कैसे है
आप लोन भी ले लिए और अब आपका उद्योग भी चल पड़ा अब जान लीजिए की इस लोन को चुकाना कैसे है किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते ही है की नाबार्ड से हमें जो लोन मिलता है उसे चुकाने के लिए हमें लम्बा समयांतराल मिलता है और यह लोन आपको लेने के बाद तुरंत चुकाना सुरु नहीं करना होता है नाबार्ड हमें समय देता है 6से 7 माह की आप पहले अपना farm सेट कर लीजिए और जब 6से 7 माह बाद आपकी कमाई होने लगे उससे तो बस आपने जिस भी नजदीकी बैंक के द्वारा लोन लिया था उसमे जाकर किश्त के माध्यम से ऋण चुकाना सुरु कर दीजिए
Conclusion
मुझे उम्मीद है किसान भाइयों की आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा, की नाबार्ड लोन योजना क्या है और dairy उद्यमिता योजना क्या है और आप नाबार्ड के माध्यम से Dairy farming loan कैसे ले सकते है और इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी समझ आ गयी होंगी, इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए|
0 Comments: